मेरठ, जून 15 -- जानी ब्लॉक के गांव में आई तेज आंधी ने बागवानी करने वाले किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बड़ी संख्या में किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों की इस समस्या के चलते ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी लखनऊ जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिले और समस्या से अवगत कराया। गौरव चौधरी ने बताया कि इस बार फल पट्टी क्षेत्र रसूलपुर धौलड़ी, नेक, रघुनाथपुर, खानपुर आदि में कुछ दिन पहले आए आंधी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र का किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उन्होंने पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों की इस समस्या पर ध्यान देने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...