मेरठ, अगस्त 19 -- सिसौला कलां निवासी एक युवक ने जानी थाने में तैनात दो दरोगा पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। एसपी देहात ने सीओ सरधना को जांच कर रिपोर्ट मांगी है। युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। सिसौला कलां निवासी मुरसलीन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुरसलीन ने आरोप लगाया कि जानी थाने पर तैनात दो दरोगा उसके यहां पहुंचे और बताया तुम्हारे व पुत्र जिशान के खिलाफ जानी थाने में प्रार्थना पत्र आया है। जमीन के लेनदेन का मामला है। मुरसलीन ने कहा कि किसी का कोई लेनदेन नहीं है। आरोप है कि दोनों दरोगा ने उसे हड़काया और दो लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर उसे और उसके पुत्र को जेल भेजने की धमकी दी। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की।

हिंदी ...