मेरठ, नवम्बर 7 -- सर्किट हाऊस में गुरुवार को राज्य महिला आयोग सदस्य मनीषा अहलावत ने महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की गई। पुलिस से संबंधित कुल नौ मामले प्राप्त हुये। मनीषा अहलावत ने जानी थाना पुलिस के एक मामले में नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। सदस्य मनीषा अहलावत ने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें। पुलिस अधिकारी महिला उत्पीड़न की घटनाओं को प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। इस अवसर पर सीएमओ डा.अशोक कटारिया, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, एसआई महिला थाना राखी शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, जिला मिशन कार्डिनेटर महिला एवं बाल विकास विभाग खुशबू शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...