पटना, नवम्बर 5 -- जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 1.60 लाख नकदी समेत 12 लाख के जेवरात चोरी कर ली। वहीं, खगौल स्थित न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी रंजीत कुमार के क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी समेत 2.5 लाख के जेवर चोरी कर फरार हो गए। दोनों पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुर्गियाचक निवासी पप्पू चौधरी ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेली रोड गए हुए थे। मंगलवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। नकदी,, करीब 10 लाख के जेवर और अन्य कीमती सामान गायब थे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। वहीं, रंजीत कुमार ने बताया कि छठ पूजा में अपने घर बेगूसराय के बलिया...