नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर रिलीज होते ही साल की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। सिर्फ चार दिनों में 117 करोड़ की कमाई ने ये बता दिया है कि धुरंधर लंबी चलेगी। फिल्म में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के किरदार में सब पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। थिएटर में हंगामा कर रही इस फिल्म की OTT रिलीज के बारे में जानकारी सामने आई है। ऑडियंस अगर OTT प्लेटफार्म पर देखने का इंतजार कर रही है तो ये खबर उनके लिए खास है।नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स 130 करोड़ में खरीदें हैं। ये इस साल की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। साथ ही रणवीर के करियर के लिए खास है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म धुरंधर के ...