नई दिल्ली, अगस्त 18 -- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा था। उम्मीद थी कि जब नार्थ और साउथ के दो बड़े स्टार्स आपस में लड़ेंगे तो ये ऑडियंस के लिए शानदार अनुभव होगा। लेकिन ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स से मिल रहे रिव्यूज से तो लग रहा है कि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। पहले और दूसरे दिन शानदार शुरुआत करने के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। इस बीच फिल्म के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किए जाने की भी जानकारी सामने आ गई है।OTT पर स्ट्रीम की जानकारी बिजनेस टुडे और इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक वॉर 2 के थिएटर से हटने के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। किसी भी फिल्म को रिलीज डेट से OTT तक पहुंचने में लगभग 8 हफ्तों का समय लगता है। यानी ये फिल्म अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है...