रायबरेली। सुनील पाण्डेय, जून 2 -- एक बड़ी कंपनी में नौकरी छोड़कर बागवानी में जुटे आनंद मिश्रा अब लेमन मैन के नाम से जाने जाते हैं। खुद नीबू की बागवानी करके दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। वह नौ राज्यों तक नीबू की बागवानी का प्रशिक्षण देने के लिए जाते हैं। किसान उनकी बागवानी देखने के लिए उनके गांव भी पहुंचते हैं। उनका कहना है कि अगर किसान नीबू की बागवानी करके पांच लाख रुपये प्रति एकड़ तक लाभ ले सकते हैं। डीह ब्लॉक के कचनावा गांव के निवासी आनंद मिश्रा नीलकमल ग्रुप में मैनेजर थे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार में नौकरी की। आनंद का कहना है कि वह गांव आते तो लगता कि गेहूं-धान के अलावा कुछ और खेती हो, जिससे आमदनी बढ़ सके। किसानों और बागवानी विशेषज्ञों से बात की और मन बागवानी की तरफ बढ़ चला। इसके बाद 2016 में नौकरी छोड़ दी। उस समय आनंद पटना ...