नई दिल्ली, जनवरी 14 -- यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म हक को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। फिल्म हक शाह बानो केस से प्रेरित है। इस फिल्म में एक्ट्रेस यामी ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है। लेकिन क्या आपने फिल्म के सपोर्टिंग किरदारों पर ध्यान दिया? इस फिल्म में में अपने शानदार काम के लिए सपोर्टिंग एक्टर्स भी तारीफें बटोर रहे हैं। हक में यामी के किरदार शाजिया बानो की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राजोशी भी अपने छोटे रोल के लिए पसंद की जा रही है। आप जानते हैं राजोशी कौन हैं?जानिए कौन हैं राजोशी राजोशी को उनके करीबी पीलू नाम से जानते हैं। एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज में लीड एक्टर्स की मां का किरदार निभाया है। राजोशी ने सुहानी से एक लड़की, इमली, गुड़ से मीठा इश्क जैसे सीरियल में काम किया और फिर OTT पर अपनी दूसरी पारी भी खेली। लेकिन असल में राजोशी...