मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि आवश्यक रख-रखाव एवं अनुरक्षण कार्यों के कारण आज दिल्ली रोड उपकेंद्र से सप्लाई होने वाले कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार यह शटडाउन पसुबह 11:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक प्रस्तावित है। इस दौरान दिल्ली रोड उपकेंद्र से जुड़े नया गाँव, मानसरोवर एवं औद्योगिक फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता योगेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर, सुरक्षित और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...