नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- भारतीय मार्केट में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अब एक नई टक्कर देखने को मिल रही है। हाल में ही मारुति सुजुकी ने अपनी नई विक्टोरिस उतारी है जिसका मार्केट में सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस से होता है। दोनों ही मिड-साइज SUV सेगमेंट की गाड़ियां हैं और फीचर्स से लेकर सेफ्टी तक में दमदार हैं। कीमत की बात करें तो विक्टोरिस थोड़ा सस्ता साबित होता है। इसके बेस वैरिएंट और मिड-रेंज मॉडल्स में ग्राहकों को सेल्टोस के मुकाबले अच्छी-खासी बचत हो जाती है। हालांकि, टॉप वैरिएंट में आते-आते यह अंतर कम हो जाता है।कुछ ऐसा है दोनों का इंजन अगर इंजन और पावरट्रेन पर नजर डालें तो विक्टोरिस में तीन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, सीएनजी और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड भी शामिल है। दूसरी तरफ किआ सेल्टोस तीन अलग-अलग इंजन देती है जिनमें 1.5-लीटर पेट्...