नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर्स की जब गिनती की जाएगी तो उसमें एक्टर संजीव कुमार का नाम भी शामिल किया जाएगा। बेमिसाल एक्टिंग के साथ अच्छे बर्ताव के लिए मशहूर संजीव कुमार ने सिर्फ 47 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन वो दिन था 6 नवंबर 1985। इसी दिन संजीव कुमार को हार्ट अटैक आया था। लेकिन इससे पहले का माहौल खुशनुमा था। एक्टर की मौत से पहले और बाद में जो हुआ वो बताता है कि संजीव अपने दोस्तों के लिए कितने खास थे।संजीव कुमार के निधन के दिन का हाल 6 नवंबर 1985 की सुबह हर सुबह की तरह नहीं थी। उस दिन संजीव कुमार यानी हरी भाई जल्दी उठ गए थे। मां की पुण्यतिथि थी, इसलिए पूरा दिन घर पर ही रहने का फैसला किया। उनके नौकर पंडित ने उन्हें नाश्ता करने के लिए बहुत कहा, तो उन्होंने बस एक प्याली चाय और कुछ बिस्किट लिए। थ...