नई दिल्ली, जनवरी 4 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार अक्सर खबरों में बना रहता है। लेकिन अमिताभ का एक और परिवार भी है, उनके छोटे भाई और उनका परिवार। अमिताभ और उनके छोटे भाई अजिताभ को कम ही मौकों पर साथ देखा गया है। अजिताभ का परिवार लाइमलाइट से दूर विदेश में बस चुका है। अजिताभ और उनके परिवार ने फिल्मों और लाइमलाइट से दूर अपनी अलग और बेनाम जिंदगी जी रहे हैं। दोनों परिवार एक साथ कम ही देखे गए हैं। लेकिन की आप जानते हैं अमिताभ के भाई अजिताभ के चार बच्चे लाइमलाइट से दूर क्या काम कर रहे हैं?अमिताभ के भाई के बच्चे अमिताभ बच्चन के चार भतीजे-भतीजी हैं। अजिताभ और रमोला बच्चन की तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी नीलिमा एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं, नम्रता आर्ट से जुड़ी हैं। वो कविताएं लिखती हैं, फोटोग्राफी करती हैं। नैना और उनका बेटा भीम ए...