नई दिल्ली, जनवरी 12 -- यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक इन दिनों तारीफें बटोर रही है। थिएटर पर मिली सफलता के बाद हाल में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। नेटफ्लिक्स पर आते ही हक OTT की दुनिया की टॉप ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है। करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट समेत कई बड़े सेलेब्स ने यामी गौतम और इमरान हाशमी की परफॉरमेंस की तारीफ की है। लेकिन फिल्म में एक और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से सपोर्टिंग रोल में भी अपनी पहचान बना ली है। हम बात कर रहे हैं फिल्म में इमरान हाशमी के किरदार अब्बास खान की दूसरी पत्नी सायरा यानी एक्ट्रेस वर्तिका सिंह की।सायरा का किरदार निभाने वाली वर्तिका सिंह यामी गौतम की ये फिल्म शाह बानो केस से प्रेरित है जिन्होंने मुस्लिम औरतों के अधिकारों के लिए केस लड़ा था। फिल्म में यामी ने शाजिया बानो का किरदा...