नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दाल हम सभी की डेली डाइट का एक बहुत अहम हिस्सा है। दोपहर के लंच से ले कर डिनर तक, दाल आप कभी भी खा सकते हैं। खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। अरहर से ले कर मसूर और मूंग तक, दाल ढेरों तरह की होती हैं। इसलिए किस दिन कौन सी दाल बनाई जाए इसे ले कर थोड़ी कन्फ्यूजन होना स्वाभाविक है। आज आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपको पूरी लिस्ट बताने वाले हैं कि किस दिन कौन सी दाल खाना अच्छा होता है। ज्योतिष के हिसाब से भी आप किस दिन क्या खाते हैं यह काफी मायने रखता है। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में खुशहाली और गुड लक अट्रैक्ट करना चाहते हैं, तो दिनों के हिसाब से दाल खा सकते हैं। इससे आपकी सेहत और किस्मत दोनों ही बिल्कुल फर्स्ट क्लास रहेंगी।सोमवार के दिन खाएं ये दाल सोमवार के दिन बिना ...