नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस सप्ताह आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर चुके हैं और टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह बतौर कप्तान टीम में शामिल होंगे। हालांकि स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में चोट के कारण बाहर रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि शुभमन गिल की वापसी से एक बार फिर यशस्वी जायसवााल को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। यशस्वी जा...