नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ऐसे सितारे हैं जिन्होंने पिछले तीन दशकों से हिंदी सिनेमा पर अपना दबदबा बनाए रखा है। तीनों ने अपने-अपने अंदाज़ में इंडस्ट्री को ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और दर्शकों के दिलों पर राज किया है। यही वजह है कि फैंस की बरसों से ये ख्वाहिश रही है कि तीनों सुपरस्टार्स किसी फिल्म में साथ नजर आएं। हालांकि अब तक ऐसा नहीं हुआ, लेकिन जल्द ही तीनों दिग्गज एक ही मंच पर नज़र आने वाले हैं। ये खास पल सऊदी अरब के एक इवेंट में देखा जाएगा।तीनों खान दिखेंगे साथ दरअसल, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान सऊदी अरब के रियाद में होने जा रहे 'जॉय फोरम 2025' में एक साथ शामिल होंगे। ये दो दिन के ग्लोबल इवेंट 16 और 17 अक्टूबर को SEF एरीना, बुलेवार्ड सिटी में आयोजित होगा। तीनों सुपरस्टार्स 17 अ...