अयोध्या, अगस्त 5 -- जाना बाजार, संवाददाता। विकास खंड तारुन के ग्राम पंचायत जाना में लगातार हो रही बारिश के चलते एक गरीब का कच्चा आशियाना गिर गया है। इस दौरान मकान के अंदर खाना बना रही महिला बाल बाल बच गई। इसकी जानकारी हल्का लेखपाल को दी गई है। सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे जाना खास निवासी राजू शर्मा की पत्नी लालती घर के अंदर खाना बना रही थी। इसी दौरान उसका कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया। महिला घर से बाहर भाग कर जान बचाने में कामयाब रही । परंतु वही चूल्हे पर रखा खाना बर्बाद हो गया। इसकी सूचना हल्का लेखपाल गुलशन को ग्रामीणों द्वारा दी गई है । वही मौके पर हो रही बारिश के बचाव के लिए ऊपर से त्रिपाल लगाया गया है। बताया गया है कि चार भाइयों में राजू सबसे छोटा है और उसे बटवारे में पांच वर्ष पहले कच्चा मकान मिला था, जिसमें अपने बीवी बच्चों के साथ व...