कन्नौज, जुलाई 18 -- तिर्वा (कन्नौज)। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की उमर्दा चौकी के इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि चार माह से लापता किशोरी की तलाश में इन लोगों ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जाने के लिए अनुमित ली थी, लेकिन ये लोग अपने-अपने घर पहुंच गए। मार्च 2025 में क्षेत्र की एक किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी की तलाश के लिए उमर्दा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह व दो सिपाही अनुराग कुमार और कल्पना ने महाराष्ट्र जाने की अनुमति ली। इंदरगढ़ थाने से छह जुलाई को रवानगी भी करा ली। दस दिन का समय बीतने के बाद जब तीनों से संपर्क नहीं हो सका, तो पुलिस अधिकारियों को शक हुआ। कॉल की गई तो तीनों के मोबाइल बंद बताते रहे। दो-तीन दिन बाद उनके मोबाइलों पर घंटी भी गई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक इनकी लोकेशन ट्रेस कराई गई तो...