मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- शुक्रवार की मध्यान्ह 11 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में विकास एवं निर्माण कार्य को लेकर उप्र के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलेदव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता मुजफ्फरनगर प्रथम व द्वितीय खंड अनिल कुमार राणा, अभिषेक सिंह के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि अक्सर मुजफ्फरनगर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम जैसे नासूर को खत्म करने के लिए जानसठ व भोपा फ्लाईओवर के नीचे से अंडरपास बनाने की मंजूरी मिली है। इस अंडर पास के निर्माण होने से ई रिक्शा, बाइक चालक एवं पैदल यात्रियों का आवागमन सुगम हो जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से करीब 117 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से मोरना तक सड़क निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर ठेके...