मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड पर भलवा चौकी से चंद कदमों की दूरी पर तेज गति से दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर एक दरोगा ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली के मौजपुर निवासी भूपेश शर्मा पुत्र हरिदत्त शर्मा,सुबोध पुत्र विजय प्रकाश ओर ओम शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा अपनी कार से नैनीताल नीम करौली बाबा के दर्शन करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। जानसठ रोड पर भलवा मोड पर पहुंचे तो चालक का कार से संतुलन बिगड गया,जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार तीनों लोग घायल हो गएं। मौके से गुजर रहे राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद खतौली पुलिस के दरोगा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। दरोगा ने कार...