मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जानसठ तहसील परिसर के बाहर तहसील अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय और शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया। शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता खतौली तिराहा से एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए जानसठ तहसील गेट पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला दहन करते हुए नार्वे सरकार से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री को दिया गया शांति नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग की। शिवसेना नेताओं का आरोप है कि यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़े हैं, ऐसे में उन्हें शांति पुरस्कार दिया जाना अनुचित है। शिवसेना तहसील अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ने बताया कि इस सप्ताह का संबंध गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों क...