मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों ने ब्रांच मैनेजर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बैंक के बाहर हंगामा किया। उधर हंगामा देख कोतवाली पुलिस ने ब्रांच मैनेजर एवं शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किये स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर ब्रांच मैनेजर अरविंद कुमार पर शाखा पर उपलब्ध न रहने, शाखा प्रबंधक का केबिन परमानेंट बंद रहना, खाताधारकों से ब्रांच मैनेजर द्वारा दुर्व्यवहार करना, बिना दलालों के बैंक में कार्य न होना आदि शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत कोतवाली पहुंची निस्तारण के लिए पुलिस ने शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार एवं गांव काटका निवासी रितु कुमार, अहरोडा निवासी मंगल सिंह, गांव गढ़ी देहात निवासी एडवोकेट ईमान अली, अहमदगढ़ गांव निवासी किसान ओम कुमार आदि शिकायतकर्ताओं को कोतवाली में पुलिस द्वारा बुलाया गया इ...