मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- जानसठ पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 किलो 740 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक लक्ज़री ब्रेजा कार के साथ तीन शातिर अंतरराज्यीय तस्करों को धर दबोचा। बुधवार को मुखबिर के द्वारा इंस्पेक्टर को सूचना मिली कुछ लोग नशे का सामान लेकर यहां से निकलने वाले हैं तत्काल मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम को चैकिंग व घेराबंदी के निर्देश दिए जिस समय पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी समय चेकिंग के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध ब्रेजा कार को रोका। कार से भारी मात्रा में 20 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कार सवार तीनों को हिरासत में ले लिया गया। तीनों अभियुक्त अलग-अलग राज्यों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। पुलिस ने राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व. छेदी...