मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- पुलिस अभी चोरी की घटना को एक दिन पहले खोल ही पाई थी कि फिर से अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाना क्षेत्र के गांव पिमोडा के जंगल में ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर वहा रखा बिजली के उपकरण व ट्रांसफार्मर का तार एवं तेल चोरी कर ले गए। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष, चोरी की घटनाओं को खोलने की मांग की है। देहात क्षेत्र के जंगलों में चोरों का शोर शराबा मचा हुआ है।जहां जंगलों में इक्का दुक्का व्यक्ति जाने से घबरा रहा है। किसान मजदूर अपने पशुओं के चार लाने के लिए भी समूह में होकर जंगल को जाते हैं।बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जानसठ थाना क्षेत्र के गांव पिमौडा के जंगल में गांव निवासी वकील प्रधान पुत्र अनवार , नज़र मौहम्मद पुत्र हाजी सालिम की ट्यूबवेलों से बिजली के उपकरण एवं वहां रखा ट्र...