मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- पिछले 19 वर्षों से लगातार खतौली तिराहे पर जानसठ कावड़ सेवा शिविर लगता चला आ रहा है। इसी क्रम में 19वें कावड़ सेवा शिविर के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें तैयारी को लेकर मंथन हुआ। कमेटी के अध्यक्ष टीटू उर्फ़ गोपाल सैनी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ 19 जुलाई को किया जाएगा, जिसमें शिव भक्तों के लिए ठहरने एवं जलपान की समुचित व्यवस्था रहेगी। इस दौरान महादेव सेवा मंडल के संस्थापक ठाकुर प्रदीप राणा, मूलचंद सैनी, टीटू, कल्लू, बिट्टू ठाकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...