पीलीभीत, नवम्बर 22 -- गजरौला,संवाददाता। थाना गजरौला क्षेत्र की चौकी रिछोला क्षेत्र में माधोटांडा मार्ग पर ढेरम मंडरिया पेट्रोल पंप के नजदीक देर रात बड़ा हादसा टल गया। शादी समरोह में शामिल होकर आ रहे कार सवार चार लोगों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने किसी तरह शीशा तोड़कर कार में से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। हादसा शुक्रवार देर रात थाना गजरौला क्षेत्र के रिछौला पुलिस चौकी के समीप हुआ। कार सवार चार लोग कलीनगर क्षेत्र के गांव चांदूपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर गौंटिया वापस जा रहे थे। तभी माधोटांडा मार्ग पर रिछोला चौकी के निकट ढेरम मंडरिया पेट्रोल पंप पास एक जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी कार प...