संभल, फरवरी 17 -- बनियाठेर। थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी के पास किसी जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में बारात से लौट रही बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार करीब सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव भुलावई निवासी अरविंद मौर्य पुत्र लालता प्रसाद की बारात रविवार की शाम करीब सात कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रीठ गई थी। देर रात इसी बारात के कुछ लोग बोलेरो से गांव आने के लिए चले। जब वह गांव बेरनी के पास पहुंचे तो अचानक सड़क पर कोई जंगली जानवर आ गया। जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाने से बोलरों पलट कई। पीछे से बारात से आ रहे एक अन्य वाहन में सवार लोगों ने जब बोलेरो को पलटा देखा तो उन्होंने उतरकर किसी तरह बोलेरो को सीघा किया। साथ ही उसमे बैठे सभी लोगों ...