मोतिहारी, अगस्त 18 -- रामगढ़वा। मुरला सरेह में शनिवार को बाघ जैसा जानवर दिखने के बाद रविवार को वाल्मिकीनगर वन विभाग के एक्सपर्ट टीमों के द्वारा उक्त स्थानों को घंटों तक बारीकी से जांच पड़ताल की गई । जांचोपरांत वन विभाग के एक्सपर्ट को जानवर के बारे में जानकारी नहीं हो पाई । वन विभाग के एक्सपर्ट टीमों द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचने के बाद सबसे पहले गेट मैन छोटेलाल से पूछताछ की गई । वन विभाग के रेंजर अमर कुमार से जानकारी ली गई तो बताया कि वन विभाग के एक्सपर्ट के द्वारा जानवर के पैर के चिह्न को करीब एक किलोमीटर दूर तक धान के खेत में देखा गया । लेकिन कहीं भी जानवर का पैर का चिह्न दिखाई नहीं दिया, हो सकता है कि बारिश होने के कारण भी जानवर का पैर का चिह्न दिखाई नहीं दे रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को सुबह में दो एक्सपर्ट टीम आकर पुन: जा...