बस्ती, मार्च 9 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सड़क के किनारे मोटरसाइकिल से जाते समय खेत में लगे ब्लेड वाले कटीले तार में फंसकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देख लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। हर्रैया थानाक्षेत्र के कोदई गांव में सड़क के किनारे खेत में एक व्यक्ति ने कटीले ब्लेड वाले तार को लगाया है। बताया जाता है कि इसी गांव निवासी सत्यराम यादव (45) पुत्र रामप्रसाद जो मोटरसाइकिल से जा रहे थे। सड़क के किनारे लगे ब्लेड वाले कटीले तार में फंस गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...