टिहरी, सितम्बर 14 -- जौनपुर विकासखंड के तहत जौनपुर रेंज व देवलसारी रेंज के अंतर्गत दर्जनों गांव में जंगली जानवर काश्तकारों की खड़ी फसलों को रौंदकर तहस-नहस कर रहे हैं। क्षेत्र के काश्तकार पहले ही बेमौसमी बारिश की मार से बेहाल हैं। जिसमें कहीं फैसले अत्यधिक बारिश से सड़ गल गई हैं। कृषकों के खेतों में जो कुछ फसलें बची हैं, उनको जंगली जानवर आए दिन तहस-नहस करके चौपट कर रहे हैं। जिसे लेकर टिहरी की डीएम नितिका खंडेलवाल व उपवन संरक्षक मंसूरी को विकास मंच जौनपुर के महामंत्री खेमराज भट्ट ने ज्ञापन भेज कर जौनपुर विकासखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों के फसलों को हुए नुकसान का काश्तकारों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की है, साथ ही जंगली जानवरों के आतंक को रोकने की मांग की है। इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी मसूरी अमित कंवर का कहना है कि क्षेत्...