नई दिल्ली, जुलाई 14 -- यूएई में रहने वाली केरल की महिला की खुदकुशी के बाद उसका दिल दहला देने वाला सूइसाइड नोट सामने आया है। महिला ने सूइसाइड नोट में ससुराल वालों के ऐसे कारनामे लिखे हैं, जो कि रूह कंपाने वाले हैं। 33 साल की विपांचिका मणि ने 8 जुलाई को पहले अपनी एक साल की बच्ची की हत्या की और इसके बाद खुदकुशी कर ली थी। मणि शरजाह के अल नाहदा में रहती थीं।ससुराल वालों के खिलाफ केस केरल के कोल्लम की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी जानवरों की तरह पिटाई की जाती थी। मणि ने फेसबुक अकाउंट पर सूइसाइड नोट पोस्ट किया था। यह नोट सामने आने के बाद कोल्लम पुलिस ने पति नितीश वैलियावीत्तिल, ननद नीतू बेनी और ससुर मोहनन के खिलाफ केस दर्ज किया है।दहेज की मांग एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी दहेज के लिए महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड...