मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- क्षेत्र के गांव पीपली के रहने वाले चंद्रपाल पुत्र रामचंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया की 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे उनकी पुत्रवधू बबली पत्नी अमित भैंस बांधने घेर पर जा रही थी। तभी मोहल्ले की रेखा ने उसकी पुत्रवधू बबली को गाली दी। उसकी लड़की काजल डंडा लेकर आ गई दोनों ने बबली को बुरी तरह से मारा पीटा। उसकी बेटी उमा भाग कर आई और भाभी को बचाने का प्रयास किया तो उसे पर भी बार किया। उसकी पुत्रवधु चार माह की गर्भवती है। घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां से जिला अस्पताल को रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर पर रेखा व काजल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...