भोपाल, दिसम्बर 26 -- मध्य प्रदेश में भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे के जंगली इलाके से गुजरने वाले हिस्से पर एनएचएआई ने देश का पहला वाइल्डलाइफ-सुरक्षित रोड कॉरिडोर बनाया है। यह 12 किलोमीटर का खास हिस्सा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व से होकर निकलता है। यहां स्पीड कंट्रोल डिजाइन, फेंसिंग, एनिमल अंडरपास और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग का पूरा इंतजाम है। इसका मकसद जानवरों की सड़क हादसों में मौत को कम करना है।बढ़ते ट्रैफिक से जानवरों पर खतरा हाईवे को दो लेन से चार लेन किया गया है। इससे गाड़ियों की संख्या और स्पीड दोनों बढ़ गई हैं। जंगल के बीच से गुजरने वाली इस सड़क पर जानवर अक्सर रास्ता पार करते हैं, जिससे टक्कर के हादसे होते हैं। एनएचएआई ने इसे 'रेड रोड' नाम दिया है, जो देश में पहली बार लागू किया गया है।लाल पट्टी का अनोखा आइडिया इस कॉरिडोर में सबसे खास ...