लातेहार, फरवरी 16 -- बेतला,प्रतिनिधि। इनदिनों गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र के नदियों, जलाशयों समेत विभिन्न जलस्त्रोतों में जलस्तर तेजी से नीचे जाने लगा है। इससे आसन्न जलसंकट को लेकर लोगों को चिंता सताने लगी है। हालांकि यह कुछ अलग बात है कि पार्क में आसन्न जलसंकट से निबटने के लिए वन-प्रबंधन इसवर्ष पूर्व से ही काफी गंभीर और चौकस है। जानवरों को पानी के लिए पार्क के बाहर इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके लिए पार्क के सभी सूखे जलस्त्रोतों और कृत्रिम वाटर टबों को दुरुस्त कराने का काम वन-प्रबंधन ने युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। वहीं कृत्रिम टबों में जलापूर्ति के लिए विभागीय टैंकर भी तैयार है।मालूम हो कि पार्क में नुनाही,मधुचुआं,बौलियानाला,चतुर बथवा,गोबर दाहा,फुटहवा,जमुनाही, पिपरापानी,खरोपवा,नवाबांध सरीखे दो दर्जन से अधिक प्राकृतिक जलस्त्रोत हैं। वहीं...