नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- तापमान लगातार गिरने के कारण, दिल्ली चिड़ियाघर ने अपने जानवरों के लिए सर्दियों की योजना तैयार कर ली है। इस योजना में हीटर और डीह्यूमिडिफायर (नमी कम करने वाले उपकरण) लगाने से लेकर जानवरों के आहार में मेवे (नट्स) और गुड़ शामिल करने तक के उपाय किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत, युवा प्राइमेट्स (जैसे बंदर आदि) को कंबल दिए जाएंगे, जबकि उनके बाड़ों को गर्म रखने के लिए बांस की जाफरी की फूस का इस्तेमाल किया जाएगा। तापमान की स्थिति इस मौसम में पहली बार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 नवंबर को 10 डिग्री से नीचे चला गया था।17 नवंबर को यह 8.7 डिग्री था, जो कि पिछले तीन सालों में नवंबर का सबसे कम तापमान था। मंगलवार को तापमान 9.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिसंबर के अंत और...