अंबेडकर नगर, जुलाई 29 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के संदहा मजगवां गांव में जानवरों को चारा डालने जा रहे एक मजदूर की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत से अधेड़ व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बेलगरा गांव निवासी शेर बहादुर (50) पुत्र बाबूलाल मजदूरी के लिए दिवाकर वर्मा पुत्र राम पियारे वर्मा निवासी संदहा मजगवां बसखारी के यहां काम कर रहा था। लगभग डेढ़ माह पूर्व शेर बहादुर अपने गांव से आया था। बीते रविवार सुबह शेर बहादुर जानवरों को चारा डालने जा रहे थे कि सरिया में लगे गेट में करंट उतर रहा था। गेट के स्पर्श करते ही करंट शेर बहादुर की शरीर में दौड़ गया। आसपास के लोगों ने तत्काल शेर बहादुर को सीएचस...