उन्नाव, अगस्त 14 -- उन्नाव,संवाददाता। जूनोसिस एक ऐसी बीमारी है, जो जानवरों से इंसान और इंसान से दोबारा जानवरों में फैलती है। इसका कारण रोगजनक बैक्टीरिया या वारयल परजीवी होते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार लगभग 75 फीसद बीमारियां ऐसी हैं जो इस उपक्रम में फैलती हैं। रेबीज, मलेरिया, इबोला, एवियन इंफ्लूएंजा, वेस्ट नाइट, स्वाइन फ्लू शामिल हैं। जानवर और इंसानों के बीच का गहरा नाता है। जानवरों से लगाव एक अच्छी आदत है, लेकिन बेपरवाही से किया गया लगाव कई बार घातक साबित होता है। जानवरों के बदलते बर्ताव, उनके हमलावर तेवरों के चलते बीते कुछ सालों में जूनोसिस बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ा है। जिले की बात करें तो यहां जूनोसिस बीमारियों में डेंगू और रेबीज का खतरा सबसे अधिक है। एंटी रेबीज क्लीनिक में लगातार ऐसे मामले बढ़ रहे हैं जिसमें पालतू जानवरों के हमले में...