मुरादाबाद, मार्च 1 -- मझोला थाना क्षेत्र में जानवरों के चारा खाने की नाद को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले प्रदीप से जानवरों के चारा खाने की नाद को लेकर विवाद हो गया। आरोप लगाया कि प्रदीप, उसके बेटे आरुष गौतम, बेटी निकिता और मुस्कान ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बहू मीना ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। बाद में जब मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...