फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर/खागा। जिले में पशुओं के झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। दोआबा में फैले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। डीएम के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी अधीनस्थों को पशुओं के झोलाछाप डॉक्टर चिन्हित कर सूची भेजने के निर्देश दिए हैं। बीती 22 दिसंबर को आपके अपने अखबार 'हिंदुस्तान' में प्रकाशित खबर "जानवरों पर भी मंडराता है झोलाछाप का खतरा" के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने इस मामले में सभी उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एवं जनपद के पशुचिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय झोलाछाप पशु डॉक्टरों को चिन्हित कर तीन दिन के भीतर उनकी सूचना उपलब्ध कराई जाए। तय समय सीमा में जानकारी न मिलने पर...