अल्मोड़ा, जून 21 -- अल्मोड़ा। खोला गांव में पर्वतीय कृषि रक्षा समिति के सदस्यों ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीण किसानों ने बताया कि जंगली जानवरों के आतंक के चलते गांव के अब केवल चालीस फीसदी भाग में ही खेती हो रही है। गांव के लोगों ने धान,आलू,गडेरी आदि बोना छोड़ दिया है। केवल घरों के आसपास ही केवल साग सब्जी ही पैदा की जा रही है । बैठक में किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए तारबाड़, अवरोधक दीवार लगाने आदि की मांग की। यहां बैठक में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, केशव दत्त मिश्रा, हरीश डालाकोटी, गोपाल सिंह गैड़ा, महेश्वर सिंह,मदन सिंह, शिवराज सिंह, चन्दन सिंह, पूरन सिंह, खीम सिंह, ठाकुर सिंह, धीरज सिंह, सोनू गैड़ा, बचे सिंह, भागुली देबी, गिरधर सिंह, भूपाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...