फरीदाबाद, जुलाई 30 -- पलवल। पुलिस ने जानलेवा हमले के पांच अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन किशोर शामिल हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। बाकी पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में अलावलपुर गांव में दुकानदार पर कुल्हाड़ी, हथौड़ा और लाठी से हमला करने वाले आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फिरोजपुर राजपूत गांव में रुपए के लेनदेन के झगड़े में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 3 किशोरों को पकड़ा गया है। तीसरे मामले में होडल के चरण सिंह कॉलोनी में हुई फायरिंग मामले में गौरव नामक युवक को पकड़ा गया है। चौथे मामले में जनौली गांव में चौपाल पर हमला करने के केस में दो फरार आरोपियों नवरत्न व विजन को जेल भेजा गया। पांचवें मामले में अंधोप गांव में घर में...