महाराजगंज, फरवरी 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज में सोमवार को कचहरी आ रहे एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमले को लेकर अधिवक्ताओं में उबाल है। घायल अधिवक्ता के हमलावरों को गिरफ्तार करने और अधिवक्ताओं की सुरक्षा देने की मांग को लेकर अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक बुलाकर अधिवक्ताओं ने तेवर दिखाए। न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए डीएम को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती है तो अधिवक्ता संघर्ष का हर रास्ता अख्तियार करने को विवश होंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय आ रहे अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार को रास्ते में रोककर जानलेवा हमला किया गया है। इससे अधिवक्ता को काफी चोट आयी है और वे अस्पताल में भर्ती हैं। इसके विरोध में सभी अधिवक्ताओं में काफी आक्रोशित है। उनकी ...