चित्रकूट, मई 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। दो दिन पहले मकरी पहरा गांव में डिस्कनेक्शन के दौरान बिजली कर्मचारियों की टीम के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में विभागीय अधिकारियों ने कोई पैरवी नहीं की। फलस्वरुप बिजली कर्मचारियों में विरोध के स्वर फूट पड़े। आक्रोशित कर्मचारियों ने उपकेन्द्र में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में पिछले एक माह से लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में लामबंद कर्मचारियों ने सोमवार को उपकेन्द्र रानीपुर भट्ट में धरना देते हुए लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। समस्याओं का निस्तारण न होने पर मंगलवार से अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि मकरी गांव में डिस्कनेक्शन के दौरान हुई घटना को लेकर विभागीय अधिकारियों ने कोई भ...