सहारनपुर, जून 12 -- देवबंद गांव लखनौती में फूफा और बुआ पर जानलेवा हमला के मामले भतीजे की मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद के बुधवार को पुलिस ने हमले में नामजद एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। बता दें कि 31 मई को गांव लखनौती में जानलेवा हमले के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने में नामजद आरोपी रोहन उर्फ कल्लू निवासी गांव सांखन कलां को पुलिस ने बुधवार को कासिमपुरा फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रोहन हमले में नामजद आरोपी था। बताया कि अब तक पुलिस दो लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने सहित सात लोगों को जेल भेज चुकी है। बताया कि अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 31 मई को हुए हमले में घ...