प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 10 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के इंटौरा गांव निवासी सुशीला देवी पत्नी हरीलाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि चार फरवरी की सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। आरोप है कि तभी रंजिश को लेकर गांव के ही दो लोग पहुंचे और गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। पीड़िता सुशीला देवी की तहरीर पर पुलिस ने रेखा देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद और राजेन्द्र यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...