प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। रंजिश को लेकर आसपुर देवसरा के पर्वतपुर सुलेमान में पड़ोस के लोगों ने रविवार को लाठी-डंडे से कुनबे पर हमला कर दिया। इसमें दंपती, उसके बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 10 के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया। पर्वतपुर सुलेमान गांव निवासी राजकुमार सरोज और राजबहादुर के बीच रंजिश चल रही है। आरोप है कि रविवार को राजबहादुर और उसके परिवार के लोगों ने राजकुमार और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। लाठी, डंडे से मारकर राजकुमार, उसकी पत्नी, बेटा और बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद शकुंतला की तहरीर पर राजबहादुर, गुड्डू, नवीन, फूलचंद, रोहित, संदीप, लालबहादुर और तीन अज्ञात के खिलाफ जान...