दरभंगा, दिसम्बर 3 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के गलमा में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। राहुल कुमार झा नामक युवक को गंभीर रूप से घायल कर उससे सोने की चेन और 5000 रुपये लूट लिए गए। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। राहुल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने नानी गांव गलमा से अपने घर लौट रहा था। काली स्थान गलमा की मुख्य सड़क पर घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उसे रोका। राहुल के अनुसार, संजीव कुमार मिश्रा तलवार लिए हुए थे, सुमित कुमार मिश्रा टेंगारी लिए हुए थे, अजीत कुमार मिश्रा लोहे का रॉड लिए हुए थे, जबकि ललित मोहन मिश्रा और शैलेन्द्र मिश्रा लाठी लिए हुए थे। इनके साथ तीन-चार अन्य अज्ञात लोग भी थे। राहुल ने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि उन्हें क्यों रोका गया है तो बिना कुछ बताए सभी ने उन पर हमला कर दिया। संजीव ने तलवार से ...