विकासनगर, सितम्बर 15 -- सेलाकुई थाना क्षेत्र के कैंचीवाला अटक फार्म में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके छोटे भाई, मां और चाची के साथ भी मारपीट और हाथापाई की। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेलाकुई थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि कैंचीवाला अटकफार्म निवासी प्रवीन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि भूमि विवाद के चलते गांव के योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, त्रिप्ता देवी, अंशुल और अन्य व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोंटें आई। जिसमें आंख के ऊपर गहरी चोट शामिल है। प्रवीन ने बताया कि घटना के दौरान उनके छोटे भाई निशांत के साथ भी हाथापाई हुई तथा उनकी मां और चाची के साथ मारपीट की गई। आरो...