प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 3 -- कुंडा, संवाददाता। दुकान बंद कर घर जाते समय जानलेवा हमले में घायल व्यापारी को देखने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल एसआरएन अस्पताल पहुंचे। हाल चाल लेने के बाद ठोस कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। बाघराय थाना क्षेत्र के कटरा बिहार निवासी व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू पर 31 जुलाई की रात करीब नौ बजे घर जाते समय कुछ लोगों ने जानलेवा हमलाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उनका इलाज एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है। एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल राजेश साहू का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हर संभव मदद के साथ फरार दो नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा, कुलदीप पटेल, प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...