बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच, संवाददाता। भूमि विवाद में गुरूवार को हमलावरों ने युवक पर लाठी डंडे, धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। युवक के सिर में गंभीर चोटे आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को थाने लाकर चर्दा सीएचसी पर मेडिकल को ले गई थी। घायल को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। पुलिस उसे मेडिकल कालेज गेट पर लावारिश छोड़ कर चली आई। मेडिकल कालेज रेफर की जानकारी परिजनों को न होने से पीड़ित रात भर लावारिश हालत मे रहा। रूपईडीहा थाने के मिर्जापुर चहलवा में गुरूवार को रामनरेश अपना खेत जताने बोने गए हुए थे। जहां हमलावरों ने खेत जुताई से रोका। विरोध करने पर लाठी, डंडे व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसमें रामनरेश के सिर में गंभीर चोटे आ ग ई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा पुलिस घायल...